मदर्स डे पर वतन फाउंडेशन ने सीमाओं पर तैनात वीर जवानों की माताओं को किया नमन, तिरंगा रैली निकाल देशभक्ति का दिया संदेश


सवाई माधोपुर। मदर्स डे के खास मौके पर वतन फाउंडेशन ने अनूठी पहल करते हुए देश के लिए अपने बेटे को समर्पित करने वाली वीर माताओं को याद किया और तिरंगा रैली निकालकर जवानों का मनोबल बढ़ाया। खेरदा स्थित जय हिंद हाउस कार्यालय पर बुजुर्ग माताओं का माला पहनाकर सम्मान किया गया और मदर्स डे की शुभकामनाएं दी गईं।फाउंडेशन की सदस्य रूमा नाज ने कहा कि एक मां ही है, जो अपने बेटे को देश पर न्योछावर करने का जज्बा देती है। आज मदर्स डे पर हम उन सभी वीर माताओं को नमन करते हैं जिनकी कोख से ऐसे सपूत जन्मे, जो देश की रक्षा में अपने प्राण तक न्योछावर करने को तैयार हैं।कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों के बीच तिरंगा लहराया गया और सभी ने वीर जवानों की सलामती के लिए दुआ की। उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं ने भी देश की शांति और भाईचारे के लिए आशीर्वाद दिए।इस अवसर पर वतन फाउंडेशन के अध्यक्ष, पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now