कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बालिकाओ ने अध्यापिका बनकर कक्षाओ मे करवाया अध्यापन कार्य राष्ट्रीय बालिका दिवस मोहकमपुरा मे मनाया। राष्ट्रीय बालिका दिवस शुक्रवार को भारत माता मंदिर जनसेवा समिति बांसवाडा की और से संचालित श्रीराम उच्च माध्यमिक विद्यानिकेतन मोहकमपुरा मे मनाया गया जहां विद्यालय का संचालन विध्यालय की कक्षा नौ से बारह तक की प्रतिभावान बालिकाओं ने किया जिसमे कक्षाध्यापिका बनकर उपस्थिति लेने के साथ अध्यापिका बनकर कक्षा प्रवेशिका से सप्तम तक कै भैया बहिनो को गणित विज्ञान,अंग्रेजी सामान्य ज्ञान विषय का लिखित और मौखिक अध्यापन कार्य करवाया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने बताया कि पहली बार उनको इस प्रकार का वातावण देखने को मिला जहा थोडी देर तो थोडा संकोच हुआ लेकिन बाद मे सभी ने खुलकर भैया बहिनो को अध्यापन कार्य करवाया इस दौरान भैया बहिनो के अध्यापिका बनी बालिकाओं से सवाल भी पूछे जिनका उत्तर देकर संतुष्ट किया गया।इस दौरान विद्यालय की बालिका राधिका, निवैदिता,अंजली मुस्कान प्रियंका पायल,जया, सुरीखा,रसिला, अर्चना,तमन्ना सहित बालिकाएं शामिल रही उक्त जानकारी विद्यालय के सह प्रभारी दिनेश मुणिया और कन्हैयालाल अड ने दी।