सवाई माधोपुर 16 अप्रैल। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम कर रही टीम वतन फाउंडेशन द्वारा बुधवार को पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस थाना कोतवाली, महिला पुलिस थाना व यातायात पुलिस कंट्रोल रूम हम्मीर सर्किल पहुंच कर पुलिस कर्मियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें पुलिस दिवस की बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि टीम वतन फाउंडेशन द्वारा पुलिस स्थापन दिवस के मौके पर कोतवाली थाना अधिकारी हरलाल सिंह मीणा एवं कोतवाली में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में टीम के सदस्य महिला थाना पहुंचे और महिला थाना प्रभारी भोजाराम सहित मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान कर पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
शर्मा के अनुसार इसी तरह टीम ने यातायात पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक पिंटू कुमार और ट्रैफिक पुलिस के टी आई व अन्य सभी जवानों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान कर पुलिस स्थापना दिवसकी बधाई शुभ कामना दी।इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने टीम वतन फाउंडेशन की इस पहल का आभार जताया और सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।