पुलिस स्थापना दिवस पर वतन फाउंडेशन ने किया पुलिस कर्मियों का सम्मान


सवाई माधोपुर 16 अप्रैल। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर काम कर रही टीम वतन फाउंडेशन द्वारा बुधवार को पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस थाना कोतवाली, महिला पुलिस थाना व यातायात पुलिस कंट्रोल रूम हम्मीर सर्किल पहुंच कर पुलिस कर्मियों का स्वागत सम्मान कर उन्हें पुलिस दिवस की बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि टीम वतन फाउंडेशन द्वारा पुलिस स्थापन दिवस के मौके पर कोतवाली थाना अधिकारी हरलाल सिंह मीणा एवं कोतवाली में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में टीम के सदस्य महिला थाना पहुंचे और महिला थाना प्रभारी भोजाराम सहित मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान कर पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
शर्मा के अनुसार इसी तरह टीम ने यातायात पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक पिंटू कुमार और ट्रैफिक पुलिस के टी आई व अन्य सभी जवानों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान कर पुलिस स्थापना दिवसकी बधाई शुभ कामना दी।इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने टीम वतन फाउंडेशन की इस पहल का आभार जताया और सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now