रक्षाबंधन पर्व पर क्षेत्र में करोड़ों रुपए मिठाई का होता है, कारोबार नहीं जमा होता टैक्स

Support us By Sharing

प्रयागराज।जनपद के गौहनिया जसरा, बारा, लोहगरा, शिवराजपुर, शंकरगढ़, नारीबारी, जारी सहित विभिन्न कस्बा बाजारों में रक्षाबंधन के पर्व पर एक दिन में करोड़ों से अधिक का मिठाई का व्यापार होता है। बड़ी-बड़ी दुकान सजाकर मिठाई बेचने वाले दुकानदार जीएसटी की रसीद ग्राहकों को नहीं देते हैं। दुकानदार खुलेआम टैक्स चोरी करते हैं एक दिन में करोड़ों से अधिक की मिठाई बिकने के बाद भी विभाग से जुड़े अफसर इन दुकानदारों पर कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जीएसटी से जुड़े अफसरों के घरों में यह दुकानदार मिठाई के साथ चढ़ावा पहुंचा देते हैं जिससे जीएसटी अफसर मिठाई दुकानदारों के टैक्स चोरी के बाद भी कार्यवाही नहीं करते हैं। जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान एक दिन में होता है। मिठाई की दुकानों में करोड़ों से अधिक की बिकने वाली मिठाई के लेखा-जोखा की जांच रक्षाबंधन के दिन कराए जाने की जरूरत है।जिससे जीएसटी की चोरी करने वाले मिठाई दुकानदारों के कारनामे का खुलासा हो सके। तमाम दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे इन दुकानों में बिक्री का लेखा-जोखा सीसीटीवी कैमरे से भी देखा जा सकता है।लेकिन उसके बाद भी बड़े-बड़े मिठाई की दुकानों में होने वाली जीएसटी की चोरी को अफसर नहीं रोक पा रहे हैं जो सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है।


Support us By Sharing