सांसद अजय भट्ट का नैनीताल पहुँचने पर गर्मजोश के साथ किया स्वागत, कूटा अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचे सांसद अजय भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोश के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर परकुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्व विद्यालय शिक्षक संघ उटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन दिया । जिसमें मांग की गई उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्य कर रहे संविदा तथा अतिथि प्रवक्ताओं का वेतन यूजीसी नियमानुसार 57700 किया जाय।
तथा लंबे समय से उक्त यूजीसी का आदेश लागू लागू नहीं हो पाया है जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय तथा हरियाणा सरकार द्वारा द्वारा वेतन वृद्धि की जा चुकी है ।
डॉ तिवारी ने सांसद से यह भी अनुरोध किया कि उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 10 वर्ष की संविदा सेवा पूर्ण कर चुके कार्मिकों को नियमित किया जाय इस पर शीघ्र मुख्यमंत्री से बात कर उक्त प्रकरण का समाधान करने की अपील भी की ।
कूटा अध्यक्ष ने आई ई आर पी ,मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना तथा के यू आई एफ आर के शोध परियोजना के अंतर्गत बनाए गए पौधों के छह फ्लायर भी भेट किया जिसमें अलमास , ओस मैंथेस,, कार नस ,पिट्सपोरियम ,बेडू तथा ग़िंघरू शामिल है इस फ्लायर में इन पौधों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई कराई गई है । ये सभी आई यू सी एन कैटेगरी में आते है ।कूटा अध्यक्ष ने नैनीताल के सड़क के गड्ढों को ठीक करवाने तथा इन कार्यों में तेजी लाने की बात भी सांसद से की ।इस अवसर पर गोपाल रावत ,नितिन कार्की ,निखिल बिष्ट ,हरीश राणा ,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now