शरद पूर्णिमा को निशुल्क अस्थमा चिकित्सा शिविर में रोगियों को पिलाई जाएगी निःशुल्क औषधि युक्त खीर


शरद पूर्णिमा उन्तीस अक्टूबर रात्रि दस बजे हिण्डौन हाइट्स पर निशुल्क अस्थमा चिकित्सा शिविर में रोगियों को पिलाई जाएगी निःशुल्क औषधि युक्त खीर

जयपुर, सेठ लक्ष्मी नारायण स्मृति संस्थान जयपुर द्वारा शरद पूर्णिमा उन्तीस अक्टूबर रात्रि दस बजे गोपाल पुरा वाई पास निकट थाना महेश नगर स्थित हिण्डौन हाइट्स पर निशुल्क अस्थमा चिकित्सा शिविर आयोजित होगा जिसमें रोगियों को निःशुल्क औषधि युक्त खीर पिलाई जाएगी।
संस्थान अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाल के अनुसार इक्कीस साल से चल रहे इस मानव सेवा यज्ञ में हजारों लोग लाभ ले चुके हैं । संस्थान संरक्षक यशपाल यश रोगियों को खान-पान व्यवहार में आवश्यक परहेजों तथा अच्छी जीवन शैली की जानकारी देंगे। शिविर में रोगियों को विना भोजन किए आने की हिदायत दी गई है। जिनके कफ में खून आता हो या गर्भवती महिलाओं को शिविर में मनाही है।
रोगी अपने आने की सूचना 9414360248-9828014018 पर मैसेज या वाट्स एप पर दे सकते हैं।


यह भी पढ़ें :  पात्र विद्यार्थियों को मिले सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: सम्भागीय आयुक्त भरतपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now