कुशलगढ़| चैत्र नवरात्र की महानवमी पर कस्बे और आसपास के देवी मंदिरों में हवन हुआ। राम मंदिर, शीतला माता मंदिर और रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति दी। सुबह से ही राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही। मंदिर को सजाया गया। रामनवमी पर यहां विशेष हवन हुआ। राम मंदिर में यजमान के रूप में रामचंद्र और सुमन कलाल दंपति हवन कुंड पर बैठे। पंडित मनोज कुमार आमेटा और उनके सहयोगी पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां दिलवाईं। पूर्णाहुति के बाद महाआरती हुई। फिर महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर श्रीराम मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष विनोद पटेल, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, अनीता पंचाल, नंदकिशोर कलाल, कचरूलाल भगत, शंकरलाल भगत, अम्बा भाई टेलर, अश्विन पंचाल, मोतीलाल कलाल, विजय कुमार कलाल, आरसी भगत, महेंद्र कुमार कलाल, जेपी कलाल, तारा वागड़ी, निरंजना आमेटा, नानालाल पटेल सहित समिति के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।शीतला माता मंदिर में मुकेश कलाल और भूरी कलाल दंपति ने हवन में यजमान की भूमिका निभाई। रामदेव मंदिर में खांदुकॉलोनी निवासी नरेंद्र कलाल और निशा कलाल दंपति यजमान रहे।