सोमवती अमावस्या पर सभी बहनों द्वारा पीपल के 108 परिक्रमा की


बांसवाड़ा| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज मदारेश्वर गौशाला मे सावन मास की सोमवती अमावस्या पर सभी बहनों द्वारा पीपल के 108 परिक्रमा कर के और गोवटकेश्वर महादेव की पूजा की और वहाँ पंडित भुवनेश पंड्या द्वारा मंत्रोचारण से गौमाता की भी पूजा की गईं गायों के लिए आटा, दलिया रोटी और गायों के वाटा खाने हेतुः बर्तन जैसे टब, तगारे, बाल्टी आदि गौ शाला मे भेंट किया जिसमे उपस्थित बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा भारती शर्मा रेखा, रिया,सपना,गायत्री श्रीमाली,लता अहारी,अश्विनी, उषा,कोमल, आयूषी रेनिका श्रीमाली जयश्री आदि मातृशक्तिया उपस्थित रही


यह भी पढ़ें :  जो व्यक्ति अपने से छोटों की सहायता करें वही बड़ा धनवान-मास्टर प्रबलकांत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now