महिलाओं ने सोमवती अमावस पर नारियल फल,सूखे मेवे,सिंगार सामग्री आदि लेकर पीपल वृक्ष की 108 परिक्रमा की


बांसवाड़ा| विश्व हिंदू परिषद् मातृशक्ति की बहनों द्वारा सोमवती अमावस पर पूजा और भजन कीर्तन किया इस दौरान महिलाओं ने सोमवती अमावस पर नारियल फल सूखे मेवे सिंगार सामग्री आदि लेकर पीपल वृक्ष की 108 परिक्रमा कर पूजा अर्चना की विभागीय मिथिलेश कौशिक ने बताया सोमवती अमावस व्रत का महत्व के बारे में बताया और की सुख सौभाग्य प्राप्त के लिए महिलाएं को इस व्रत को करना चाहिए व्रत पूजा कार्यक्रम के दौरान सुनीता कौशिक मीनाक्षी अग्रवाल उषा परमार सावित्री जागीण मंजू शुक्ला जानकी चंदा सिंह शशि कटारा सभी मातृशक्ति उपस्थिति रह़ी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now