एकदाशी पर रविवार की सुबह शहर में वार्ड नं 47 में कुशालगढ़ के बाबा श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई

Support us By Sharing

एकदाशी पर रविवार की सुबह शहर में वार्ड नं 47 में कुशालगढ़ के बाबा श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई

एवं सभापति ने सुमन स्कूल बाली गली का नाम का अनावरण कर श्याम नगर नाम रखा।

निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्घालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की। नगर में भाव विभोर होकर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान निशान यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी लालायित हो रहे थे। श्री श्याम मंदिर में निशान चढ़ाते हुए भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन किए। इस निशान यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल हुए। साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झांकी भी निशान यात्रा में निकाली गई। इस अवसर पर सभापति ने बताया की पद यात्रा कर निशान चढ़ाने को लेकर मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था। जिन्हें प्रसन्ना करने निशान छोटे से बड़े मुख्यत केसरी नीला , सफेद ,लाल या पीले रंग का झंडा निशानों पर श्याम बाबा और कृष्ण भगवान के जयकारे और दर्शन के फोटो लगाते है। वही कुछ निशानों पर नारियल और मोरपंख भी लगाया जाता है। जिससे श्याम सरकार सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते है व भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए सभी भक्त श्याम मंदिरों में अपनी मन्नाते मांगते हुए निशान चढ़ाते हैं।एवं निशान यात्रा जिसमे शिवरतन अग्रवाल, पार्षद शिवहरी मीना, पार्षद विनोद गुप्ता, पार्षद योगेन्द्र शर्मा, रघुनाथ बंसल,रविन्द्र सिंह जादौन, संजेश गुप्ता,सुरेंद्र शर्मा,कुंदन गुप्ता, नवीन शर्मा इसमें प्रमुख निशान संजेश गुप्ता एवं हनुमान जी का निशान कुंदन गुप्ता ने उठाया


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *