सुरजीत स्कूल में शिक्षक दिवस पर कोरोना वॉरियर ऋषि जाट को 12वी क्लास की छात्राओ द्वारा शिक्षा व समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया
भरतपुर-सुरजीत बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नमक कटरा भरतपुर में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रिंसिपल अंबिका दीक्षित के सानिध्य में 12वी क्लास वर्ग की छात्राओं ने अपने गुरु जनों को बधाई दे स्वागत सम्मान किया।इसी दौरान सबसे पहले कोरोना वैक्सीन मानव परीक्षण कराने वाले एवं वर्तमान में सुरजीत स्कूल में अध्यापन कार्यरत ऋषि जाट का 12वीं वर्ग की छात्राओं ने अध्यापक दिवस की बधाई दे जोरदार स्वागत किया।इसी दौरान छात्रों ने ऋषि जाट के द्वारा किए गए कोरोना समय में नेक कार्यों की तस्वीर बना भेंट की गई।छात्रों ने कहा ऋषि सर जैसे टीचर हमें मिले बड़े सौभाग्यशाली हैं हम।जो इतने सामाजिक एवं पढ़ाने में भी बहुत कुशल हैं।इस सम्मान के दौरान 12वीं की छात्रा योगिता,मोनिका सैनी,करीना सोगरवाल,डोली बघेल, अनुष्का मीना,तपस्या गुर्जर,टीना सिंगल,विनीता सैनी,हिमानी,वैशाली नागर, सिमरजोत कौर,यशिका, कीर्ति प्रजापति, साक्षी फौजदार आदि ने स्वागत किया एवं इसी दौरान स्कूल के समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।