तेजा दशमी और गणपती उतस्व पर गणेशजी को 56 भोग धराये और सतसंग व कीर्तन किया


बांसवाड़ा| विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज रातितलाई गली नम्बर 8 साजन सजनी वाटिका के पीछे नगर सहयोजीका सुनीता जी कौशिक के निवास स्थान पर तेजा दशमी और गणपती उतस्व पर गणेश जी के 56 भोग धराये और सतसंग व कीर्तन किया गया। जिसमें रामदेव जी के जन्मउत्स्व के भजन द्वारा गुण गाए ऐसे भजनों की प्रस्तुतु दी की वहाँ बैठी सभी भक्तिमय महिलाये झूमने लगी भक्तों मे बड़ा ही आनन्द का अनुभव हुआँ जिसमें उपस्थित मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशिक ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा नगर सयोजीका सुनीता कौशिक सावित्री शर्मा शशि कटारा संध्या रस्तोगी सावित्री शर्मा कृष्णा मेहता विनीता राणा रेखा जैन मंजू शुक्ला राजेश्वरी चौधरी दीप्ति जैन नैना जैन कमलेश शक्तावत बुलबुल पूनम सोतानी सभी मातृशक्ति उपस्थिति रही।


यह भी पढ़ें :  जन औषधि सेवा भी, रोजगार भी - दिव्यांशु शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now