भारतीय स्टेट बैंक हमेशा सामाजिक सरोकारों में रहा है अग्रणी: क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश पाटौदी
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारतीय स्टेट बैंक के 69 वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी शाखाओं में ग्राहकों का अभिनंदन किया एवं उन्हें मिष्ठान्न, चॉकलेट्स इत्यादि का वितरण किया। मुख्य कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय में रक्तदान शिविर के रूप में हुआ जिसमें न केवल स्टेट बैंक स्टाफ अपितु बैंक के सहयोगियों तथा ग्राहकों ने भी उत्साह के साथ इस पुण्य कार्य में अपना योगदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह मौजूद रहे। भीलवाड़ा टैक्सटाइल उद्योग लघु उद्योग भारती से सत्यप्रकाश काबरा, नितिन स्पिनर्स लिमिटेड से मुख्य वित्त अधिकारी पी माहेश्वरी, एचआर प्रमुख के एल पारीक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश पाटौदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणी रहा है और इसी प्रक्रिया में आज यह रक्तदान शिविर बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के मानव संसाधन प्रबंधक संदीप जैन ने कार्यक्रम की समूची व्यवस्था की। इसी प्रकार एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई कार्ड तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टाफ ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान महोत्सव में बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर 205 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ, जिसमें 15 बहनों ने भी रक्तदान किया तथा 15 नेत्रदान एवं 1 देहदान का संकल्प पत्र भी भरा गया। 150 की नेत्र जांच की गई, अरिहंत हॉस्पिटल ने रक्त संग्रहण का दायित्व निभाया। वहा से मंत्री ज्ञान चंद साखला ने अतिथियों का स्वागत किया। महावीर नवयुवक मंडल ने भी अपना पूरा सहयोग दिया। बैंक के पेंशनर्स एसोसिएशन ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।