एमबीडी महाविद्यालय में अभिनव 2025 वार्षिकोत्सव सम्पन्न
कुशलगढ़| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में अभिनव 2025 वार्षिकोत्सव एवं मामा बालेश्वर दयाल की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि राजकुमार रोत सांसद , श्रीमती रमिला खडिया विधायक कुशलगढ़ की अध्यक्षता तथा अर्जुन सिंह बामनिया विधायक बांसवाड़ा व श्री नानालाल निनामा विधायक घाटोल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा भारत का संविधान डाॅ भीमराव अंबेडकर की देन है। जिसके चिंतन में स्वतंत्रता, समानता,बंधुता व न्याय के दर्शन होते है। जिसकी वर्तमान परिपेक्ष्य में महती आवश्यकता है। मामा बालेश्वर दयाल ने वागड़ क्षेत्र में संविधान के अनुरुप ही सामाजिक जागरण के कार्य करते हुए यहाँ के लोगो को शिक्षित व नशामुक्त किया। अध्यक्षता करते हुए रमीला खडिया ने संवैधानिक मूल्यों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया तथा मामाजी के बताये मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। मुख्य वक्ता प्रो. बनयसिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अंबेडकर साहब का एक ही दर्शन था कि मनुष्य को समाज में जीवन विकास के समान अवसर मिलने चाहिए।वार्षिकोत्सव पर वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों महाविद्यालय विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों सकारात्मक व निष्पक्ष पत्रकारिता के धनी पत्रकारबन्धुओं का सम्मान किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति राजस्थानी वागडी लोकगीतों पर नृत्य व मानगढ धाम घटना पर नाटक मंचन सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन विविध संगठन के पदाधिकारी महाविद्यालय विकास समिति सदस्य अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रो. कन्हैयालाल खांट ने किया। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।