कदली बृक्ष आगमन पर मां नन्दा सुनंदा के जयकारों से गुंजायमान हो गई सरोवर नगरी
ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में माँ नन्दा सुनंदा महोत्सव आगामी 23 सितंबर से नैना देवी मंदिर में शुभारंभ हो जायेगा। माँ जयकारों के साथ हल्द्वानी से कदली दल द्वारा कदली बृक्ष लेकर जैसे हो सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचे तो माँ नन्दा सुनंदा के जयकारों से सारी सरोवर नगरी गुंजायमान हो गई। यहाँ हल्द्वानी से कदली बृक्ष लेकर आये दल का स्वागत सूखाताल क्षेत्र में किया गया उसके बाद मां वैष्णव देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर स्कूली बच्चों व स्थानीय महिलाओं द्वारा एवं आमजनमानस के व श्री राम सेवक सभा के सदस्यों द्वारा कदली बृक्ष को नगर में जयकारों के साथ भ्रमण किया गया। इस दौरान महिलाओं ने पारम्परिक रीति रिवाज अनुसार पिछोड़ा आदि पहनकर सर पर कलश आदि रखकर व छोलिया नृत्य दल अपनी अदाकारी से सबको चौंका दिया इस दौरान कदली बृक्ष दल द्वारा कदली बृक्ष को सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल, मल्लीताल आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर मां नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु रखा गया है। कल यानी 22 सितंबर को कदली बृक्ष से माँ नन्दा सुनंदा की मूर्ति बनायी जाएगी । 23 सितंबर को श्रदालुओं के लिए ब्रह्ममुहूर्त में मां नन्दा सुनंदा के दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा। 27 सितंबर को मां नन्दा सुनंदा की मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा।