प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के राजस्व गांव हिनौती पाण्डेय ,डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलोनी बूथ संख्या 158 के ग्रामीणों द्वारा रोड व पानी नहीं तो वोट नहीं के तहत मतदान बहिष्कार के निर्णय से स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय, ग्राम विकास अधिकारी अतुल रंजन व ग्राम प्रधान लखनपुर रामजतन आदि ने प्राथमिक विद्यालय हिनौती पाण्डेय में बैठक कर मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ व सचिव ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से अभी कोई ऐसी घोषणा नहीं की जा सकती है। मतदान करना हर मतदाता का प्रथम कर्तव्य बनता है। मतदान के बहिष्कार से विकास नहीं होता है मतदान मतदाताओं का वह अधिकार है जिसके तहत वे अपने जनप्रतिनिधियों को चुनते हैं। अतः अपने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए मतदान अवश्य करें। रही बात सड़क व तालाब निर्माण की तो सभी वरीय पदाधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया है। चुनाव संपन्न होने के उपरांत जो नई सरकार बनेगी तथा जो प्रतिनिधि यहां से निर्वाचित होंगे उन्हें यहां की पानी की समस्या , तालाब व सड़क की वर्तमान हालात के बारे में अवगत कराया जाएगा। और प्रयास किया जाएगा कि चुनाव के उपरांत यथाशीघ्र समस्याओं का निदान हो। ताकि यहां के जो मतदाता व स्थानीय लोग बदतर स्थिति में रहने को मजबूर है उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिले। बीडीओ व सचिव से आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मतदान में शामिल होने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान ने समस्त ग्रामीण मतदाताओं को सफलतापूर्वक मतदान में शामिल होने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। इस बावत ग्राम प्रधान ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने अधिकारियों को वोट बहिष्कार का निर्णय वापस लेने की बात कही। खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने कहा कि ग्रामीणों से बातचीत सफल रही। लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।