गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर विभिन्न क्षेत्रों के गुरुओं का किया भव्य स्वागत सम्मान
नाथद्वारा | वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज गुरु पूर्णिमा पावन पर्व के शुभ अवसर पर बस स्टैंड युवा मित्र मंडल एवं ब्लॉक कांग्रेस नाथद्वारा के तत्वाधान में विभिन्न राजकीय निजी विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक कोच का सम्मान किया गया जिसमें डॉ विनीत पालीवाल को माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में मेवाड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर इनका सम्मान किया गया एवं नाथद्वारा नगर के राजकीय विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक जूडो कोच गणेश कुमार लोधा को सेकंड ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्राप्त करने पर एवं संजय जी कनेरिया को हैंडबॉल, गिरिराज लोधा को जूडो, देवेंद्र जी कुमावत को बास्केटबॉल , नरेंद्र जी जटिया को वॉलीबॉल गेम में NSNIS पटियाला पंजाब से कोच की ट्रेनिंग पूर्ण करने पर सम्मान किया गया।इसी के साथ शैली गोरवा 66वी राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भोपाल में राजस्थान टीम के साथ भाग लेने पर इनका एवं इनके कोच शैलेंद्र गुर्जर का सम्मान किया गया।
सभी सर्टिफाइड कोच अब अपने विद्यालयों के बच्चों को बेहतरीन कोचिंग स्किल्स के साथ में ट्रेनिंग देंगे एवं अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करेंगे ताकि वह खिलाड़ी अपना अपने गांव का अपने जिले का एवं अपने राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।इस सम्मान समारोह में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री महेंद्र सिंह गोरवा एवं बस स्टैंड युवा मित्र मंडल का गणेश कुमार लोधा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में नंदकिशोर गुर्जर शैलेंद्र गुर्जर कौशल सनाढ्य घनश्याम सनाढ्य कमल गुर्जर गोपाल सोनी पियूष सनाढ्य विजय, भावेश शुक्ला विनेश मोहक लोधा शारीरिक शिक्षक दिनेश सनाढ्य कमलेश सनाढ्य सावन सनाढ्य भरत सनाढ्य एवं इंटर के जीवा लाल रेबारी भरत यादव श्रीजी शरण पार्षद शीतल पालीवाल विनेश नामधर , गण मान्य लोगो सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय पदाधिकारि मौजूद थे।