गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शहर के लाखों लोगों ने कि शहर की परिक्रमा आवारा जानवरों ने कईयों को किया इस दौरान घायल
भरतपुर नगरनिगम की बेरुखी आई सामने
भरतपुर- गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शहर के लाखों लोगों ने शहर की परिक्रमा दी । एक तरफ धर्म में आस्था लगाए लोग शहर की परिक्रमा दे रहे थे तो वहीं कुछ श्रद्धालु लंगर लगाकर भक्तों की सेवा में लगे रहे। तो दूसरी ओर शहर के नगर निगम की अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही थीं। पार्षद दीपक मुदगल ने आखों देखे बादहाल को व्यवस्थित करने के लिए निगम आयुक्त को कॉल किया लेकिन जबाब न आने पर निगम के सीएसआई को अवगत कराया की तुरंत प्रभाव से एक टीम गठित कर सर्कुलर रोड पर भेजें जिससे आवारा सांडों से लोगों को बचाया जा सके। पार्षद ने कहा की परिक्रमा मार्ग पर अनेकों स्थान पर आवारा सांडों , कुत्तों का ऐसा जमावड़ा था की लोग भयभीत हो रहे थे। कई लोगों को चोटिल भी कर दिया । पार्षद ने कहा की निगम की लापरवाही और अनदेखी के कारण शहर के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। जबकि निगम के सदन में अनेकों बार बंदर,आवारा सांड और गंदगी के संदर्भ में अवगत करा दिया गया है।