सीएम भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर विप्र फाउंडेशन ने विद्यालय में वितरण की 50 जर्सियां


बौंली- बामनवास ( श्रद्धा ओम त्रिवेदी)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर विप्र फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में जर्सी वितरित की गई । जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को चयनित कर जर्सी वितरित की और मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन और सफल कार्यकाल की कामना की। विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने लगभग 50 से अधिक जर्सियां वितरित की । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी, डॉ मनीष शर्मा, पं.लालचंद गौतम, मोहनलाल कौशिक, रमाकांत शर्मा, आकाश भारद्वाज, आशा शर्मा, गजेन्द्र भारद्वाज, सीमा शर्मा, मुरली गौतम, कल्याण शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विश्वास शर्मा, सावित्री शर्मा, सुधीर शर्मा आदि विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : मंहगाई राहत कैम्पों में पंजीयन में लायें गति, वंचित परिवारों को पंजीयन हेतु करें प्रेरित - जिला कलक्टर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now