रक्तदान शिविर में 1021 यूनिट रक्त हुआ इकट्ठा
नदबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को नदबई में युवा भाजपा नेता और समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर स्थल बायपास तिराहा, थाने के पास, उच्चैन में बड़ी संख्या में नदबई वासी विशेषकर युवा इस अवसर पर सम्मिलित हुए। नदबई के युवाओं के साथ यहाँ की महिलाओं ने भी शिविर में भागीदारी की तथा कुल मिलाकर 1021 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर से पहले दौलत सिंह फौजदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हुए यज्ञ का आयोजन करवाया। सैकड़ों लोगों ने इस यज्ञ में आहुति देकर प्रधान मंत्री के सुखद जीवन की कामना की। इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें नदबई विधानसभा के लगभग सभी कस्बों और गांवों से लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए दौलत सिंह फौजदार ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। अपने नेतृत्व कौशल से उन्होंने भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है। दौलत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत चंद्रयान, आदित्य मिशन, धारा 370 की समाप्ति, जी-20 की अध्यक्षता सहित अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुका है। आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण भारत को विश्व में सबसे अग्रणी बनाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल,मंडल अध्यक्ष उच्चैन महावीर डागुर,मंडल अध्यक्ष सेवर धर्मेंद्र,पुष्पेंद्र कुशवाहा जिला मंत्री,जिला मंत्री राजू कटारा,जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा दुर्गेश भूटोलिया,राहुल नायर,भाजपा के अन्य कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।