दशलक्षण महापर्व पर उत्तम तप धर्म के दिन भगवान के अभिषेक शांति धारा, एवं सामुहिक पुजन की गई


कुशलगढ|श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन तेरापंथ मंदिर जी में दशलक्षण महापर्व पर उत्तम तप धर्म के दिन भगवान के अभिषेक शांति धारा, एवं सामुहिक पुजन की गई। इस अवसर पर याशिका, सुनिता, सुशमा एवं ललित द्वारा तत्वार्थ सुत्र का वाचन किया गया,अभिषेक शांति धारा

का लाभ दिपक जयंतिलाल शाह परिवार ने लिया विधि मुकेश शाह द्वारा सम्पन्न कराई गई इस अवसर पर समाज के अशोक शाह, महेंद्र,भरत, राकेश,मिलन , विरेन्द्र शाह, सुमित, हार्दिक, इंद्रमल, महिपाल, समस्त समाज जन उपस्थित थे यह जानकारी समाज अध्यक्ष बुद्धिलाल शाह ने दी।


यह भी पढ़ें :  बडोदिया में छटवें तीर्थंकर पदम प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now