प्रेमलता निमोदिया के निधन पर परिजनों ने कराया नेत्रदान


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की प्रेरणा से नेत्रदान प्रकल्प के तहत रामसनेही आई बैंक को एक और नेत्रदान कराया गया। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि कांचीपुरम निवासी संजय निमोदिया की माता प्रेमलता निमोदिया पत्नी स्वर्गीय कैलाश निमोदिया के निधन पर परिजनों ने परमार्थ भाव रखते हुए नेत्रदान कराया। इस मौके पर शाखा के पारसमल बोहरा, अतुल शाह, योगेश अग्रवाल, राजकुमार मेलाना आदि मौजूद रहे। परिषद के सभी सदस्यों ने प्रेमलता निमोदिया को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।


यह भी पढ़ें :  आगामी 4 फरवरी को गुर्जर समाज द्वारा निकाली जायेगी देवनारायण भगवान की शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now