बयाना क्षेत्र में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजे भोले बाबा की जयकारे
बयाना 10 जुलाई। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों व विभिन्न मंदिरों में आज सावन के पहले सोमवार को भोले के भक्तों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा था ।इस दिन सुबह से ही दिन भर शिवालयों व मंदिरों में भोले के भक्तों का ताता लगा रहा और भक्तों ने भगवान शिव व उनके परिवार की प्रतिमाओं का जलाभिषेक व पंचामृत से अभिषेक कर बेलपत्र पुष्प आक धतूरे आदि चढ़ाते हुए और भोग लगाकर पूजा अर्चना की। धार्मिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में प्रतिदिन भगवान शिव व उनके परिवार की विधि विधान से पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने से भोले बाबा प्रसन्न होते हैं और भक्तों की वांछित मनोकामना को पूरा करते हैं।