भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस पर सभापति ने निज निवास पर ध्वज फहराकर मनाया स्थापना दिवस


गंगापुर सिटी, 6 अप्रैल। पंकज शर्मा। आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने ईदगाह मोड़ स्थित अपने निज निवास पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के ध्येय पथ पर अग्रसर, सुशासन व गरीब-कल्याण के संकल्प के साथ माँ भारती की सेवा में सतत समर्पित, विश्व के विशालतम राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सक्रिय नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी न केवल देश के राजनीतिक परिदृश्य में अग्रणी संगठन के रूप में स्थापित हुई है, बल्कि राष्ट्रीय हित और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ समाज के सभी वर्गों का विश्वास अर्जित करने में सफल रही है।

Vishwkarma Electric

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now