भीलवाड़ा जिले के दिव्यांग नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रतिदिन बनाए जाएंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल मंगलवार को ही उपलब्ध थी, जिससे जिले के सैकड़ों दिव्यांगों को लंबा इंतजार और बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे।
इस गंभीर समस्या को लेकर कई दिव्यांगों ने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी से संपर्क किया और अपनी परेशानी उनके समक्ष रखी। विधायक कोठारी ने इस मुद्दे को तात्कालिक रूप से गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। उनके हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया कि अब महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा के कमरा नंबर 92 में हर दिन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।
इस व्यवस्था से न केवल दिव्यांगों को राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी विशेष दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। यह सुविधा उन दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होगी जो रोजगार, शिक्षा, सरकारी योजनाओं अथवा सहायता प्राप्त करने हेतु प्रमाण पत्र के बिना असमर्थता का अनुभव कर रहे थे।
विधायक अशोक कोठारी ने कहा, “दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को दैनिक करने से उन्हें समय की बचत और मानसिक संतुलन में भी सहायता मिलेगी।”
दिव्यांगजनों ने विधायक कोठारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम उनके लिए न केवल सुविधा का विषय है, बल्कि उनके आत्मसम्मान और अधिकारों की रक्षा भी करता है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि इसी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते रहेंगे।