अमावस्या के अवसर पर महालक्ष्मी चोक पर स्थित भगोरेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन


बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ बांसवाड़ा द्वारा अमावस्या के अवसर पर महालक्ष्मी चोक पर स्थित भगोरेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डा.कीर्ति आचार्य और जिला अध्यक्ष ममता जोशी के नेतृत्व में कामिनी नागर,कीर्ति नागर,नीलम पंड्या,अनिता नागर,जयश्री व्यास इत्यादि ने बम बम भोले…तेरा डमरू डोले,तुझे क्या चढ़ाऊ माता…,आ विजा म्हारे घर कन्हैया भोला थारी भक्ति म सारा दुख भूल गई….इत्यादि गीत पर राग छेड़ा तो उपस्थित महिलाए झूम उठी और भक्ति में डूब नाचने लगी.

उक्त जानकारी महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष अर्चना दवे ने देते हुवे बताया की इस अवसर पर अखंड अन्न क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत करने,पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया साथ ही भोले नाम के चरणों में अच्छी बारिश की प्रार्थना भी की गई।इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी,वरिष्ठ पदाधिकारी अमृत सनाढ्य,अशोक पुरोहित,चंद्रिका जोशी,रश्मि जोशी प्रेरणा नागर,भारगवी दवे ,कविता नागर दीपिका,अरुणा, हीना भट्ट,छाया दवे सहित अनेक मातृ शक्ति उपस्थित थी। इस अवसर पर केले और आम के प्रसाद का वितरण विनीता राणा के द्वारा किया गया ,स्वागत जिला अध्यक्ष ममता जोशी ने प्रकट किया ओर नीलम पंड्या ने धन्यवाद ने प्रकट किया


यह भी पढ़ें :  स्वामीनारायण संस्था द्वारा भव्य अन्नकूट महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now