कुशलगढ़|नगर का प्रसिद्ध काला गोरा भैरव मंदिर पर पूर्णिमा के अवसर होने से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया और रात्रि में मांहा आरती उतारी गई और प्रसादी वितरण की गई उसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुतियां दी जिस पर महिला पुरुष नाचने लगे सुबह से ही मंदिर पर दर्शन करने वालों का ताता लगा रहा दर्शन के लिए गुजरात मध्य प्रदेश और नगर के लोगों ने दर्शन कर कई अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर मन्नते छोड़ी गई गई इस अवसर पर काला गोरा भैरव मंदिर कमेटी के उपासक कमलेश राठौड शानू बुआ मिथिलेश बसेर अजय लखारा सुनील शर्मा पवन राठौड़ मंदिर पुजारी जगदीश बैरागी नरेश गादीया राकेश प्रजापत राकेश बैरागी सहित महिलाओं पुरुष बड़ी संख्या में भजन संध्या में उपस्थित थे|