डीग 29 अक्टूबर |पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का आगाज होते ही डीग जिलें के बाजारों में रौनक देखी जा रही है।जहां बाजार में दुकानों एवं चाराहों पर रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है।
पूरा बाजार दुल्हन की तरह सजे दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान धनतेरस के अवसर पर बाजार में जमकर सोने चांदी के सिक्के व गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों के अलावा बर्तनों की जमकर खरीदारी की जा रही है।
सराफा बाजार में व्यापारी उत्साहित हैं।गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, चांदी के सिक्के और भगवान राधा कृष्णा, गौ माता की मूर्तियां लोगों को बहुत लुभा रही है।
सराफा की दुकान करने वाले बबलू सौनी,मुरारी लाल सोनी,पूरन सोनी नहीं बताया कि बाजार में हर दिन लोगों की भीड़ बढ़ रही है ।पूजा के साथ ही उपहार में देने के लिए सबसे अधिक चांदी की मूर्तियों का उपयोग हो रहा है।साथ ही बर्तन विक्रेताओं की दुकान पर भी बर्तनों की जमकर खरीदारी करते हुए लोग नज़र आ रहे हैं।