ईद उल अजहा के मौके पर Ex सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के इस्माइल खान ने मुबारकबाद पेश की
गंगापुर सिटी आज दिनांक 29 जून 2023 को इस्माइल खान ने बताया की ईद उल अजहा के मौके पर तेज बारिश के बीच गंगापुरसिटी ईदगाह परिसर एवम ईदगाह मोड़ से खंडेलवाल धर्मशाला तक ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर इस्माइल खान पूर्व पीसीसी सदस्य ने नमाज अदा करने के बाद आये हुए सभी लोगो को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद व शुभकामना दी । साथ ही बताया कि ईद उल अजहा त्याग एवं बलिदान का त्योहार हैं हमे अंदर की तमाम बुराइयों का त्याग कर देना चाहिए इस पावन अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि देश में प्रेम,सद्भाव एवं भाईचारे को आम करेंगे। जो पीड़ित और वंचित हैं उनका हर तरह से सहयोग करेंगे हर प्रकार के अन्याय अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाएंगे और शोषित का समर्थन करेंगे हम अल्लाह से देश में शांति सद्भाव और प्रगति की दुआ करते हैं.

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।