ईद उल फितर के मौके पर विधायक ने दी क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। ईद-उल-फितर के मौके पर गंगापुर सिटी ईदगाह में प्रातः 8.15 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक रामकेश मीना दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ईदगाह पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये ईद मिलन समारोह के पाण्डाल में उपस्थित होकर ईद की नमाज अदा होने के बाद हजारों की तादाद में उपस्थित मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर व मीठा शरबत पिलाकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद पेश की। विधायक ने कहा कि रमजान के इस पवित्र महिने में रोजेदारों पूरे एक माह तक रोजा रखकर अपने सब्र का इम्तिहान देते हैं और दिन-रात खुदा की इबादत करते हैं, इसी खुशी में ईद-उल-फिर मनाई जाती है। सभी मुस्लिम भाईयों ने अपनी नमाज में भारत देश के अमन-चैन व खुशहाली की दुआऐं मांगी है, खुदा इनकी दुआओं को कबूल करे और सभी हिन्दू-मुस्लिम आपस में शान्ति से मिलजुलकर रहें, इसी आपसी भाईचारे व प्रेम से देश आगे बढ़ता रहेगा।

ईद उल फितर के मौके पर विधायक ने दी क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद

इसके पश्चात जामा मस्जिद कमेटी एवं सदर साहब की ओर से जामा मस्जिद मुसाफिर खाने में ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम किया जिसमें विधायक रामकेश मीना, प्रशासन के अधिकारियों एवं शहर के प्रबुद्धजनों का हर वर्ष की भांति माला-साफा पहनाकर व मीठी खीर खिलाकर ईद की खुशियों में शामिल किया और ईद की मुबारक बाद दी।इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, आम चौरासी गुर्जर समाज अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, राजेन्द्र शर्मा पीपी, हुकमचन्द शर्मा रीडर, वीरेन्द्र अग्रवाल, वीकेश खण्डेलवाल, हरिगोपाल शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, पार्षद मदन पचौरी, महेश बाबू, एडवोकेट राजेश जैमिनी, रविकान्त मिश्रा, नेतराम बैरवा, हरि पेन्टर, एडवोकेट मुकेश कुमावत, बजरंगालाल सैनी, शिवलहरी मीना पार्षद, लहरी प्रजापत मण्डल अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  सांदु ने सादगी और विनम्रता से कार्य कर न्यायिक गरिमा में की वृद्धि-डॉ. मनोज आहूजा
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now