गंगा दशहरा के अवसर पर राहगीरों को शरबत पिलाकर शंकरगढ़ की महिलाओं ने किया सेवा का सराहनीय कार्य


प्रयागराज। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शंकरगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाकर सराहनीय सेवा कार्य किया गया। नगर पंचायत शंकरगढ़ वार्ड नंबर 4 की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गंगा दशहरा जो लोग गंगा स्नान करने नहीं जा सके उन्होंने घर में पूजा अर्चना कर मंदिरों में जलाभिषेक कर गंगा दशहरे का पर्व मनाया ।शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार के दिन जगह-जगह वितरित किया गया शरबत लोगों को गर्मी से भी राहत मिली।वार्ड नंबर 4 की रहने वाली महिलाओं ने शिव मंदिर पर शिव की पूजा की उसके बाद श्रद्धा अनुसार गर्मी से व्याकुल लोगों को अपने हाथ से शरबत पिलाया। महिलाओं ने कहा कि इस भीषण गर्मी लू व तपिश में नर की किसी भी प्रकार की सेवा नारायण सेवा के बराबर होती है। जहां सैकड़ो राहगीरों ने ठंडा शरबत पीकर राहत की सांस ली वही तमाम लोगों ने कार्य की सराहना करते हुए एक जुट होकर सहयोग किया।इस दौरान रितु शक्ति सिंह , श्याम कली ,प्रीत, रिद्धि सहित वार्ड नंबर 4 की तमाम महिलाएं बच्चे बुजुर्ग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now