हनुमान प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक जन्मोत्सव पर महिला सदस्य मंजू शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने किया दीपदान कार्यक्रम
भरतपुर । हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक के पार्क में स्थापित हनुमान प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रथम दिन की संध्या में गायत्री परिवार एवं स्थानीय महिला एवं पुरुषों द्वारा पार्क के मंदिर प्रांगण में सभी के द्वारा दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही सभी लोगों ने अपने घरों पर भी दीप प्रज्ज्वलित कर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। आगुंतक सभी महिलाओं ने एक दूसरे के कलाया बांधा। मंदिर में श्री हनुमान की आरती के साथ ही भजन गायन हुआ। स्थानीय पार्षद दीपक मुदगल ने कहा की दो दिवसीय कार्यक्रम को गायत्री परिवार के सानिध्य में मनाया जाएगा। जिसमे हमारे स्थानीय सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा। मुदगल ने कहा अगले दिन पार्क में गायत्री महायज्ञ के साथ सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष अनिल शर्मा एवम मंदिर कमेटी के सदस्य हरबीर सिंह, रवि गुप्ता, दीनदयाल शर्मा, गोपाल सिंह, पत्रकार मोहन मुदगल, राजेश शर्मा, श्रीराम गुर्जर, महिला सदस्य मंजू शर्मा, रामश्री, विरमा देवी, योगेश्वरी मुदगल, ममता गुप्ता, राजकुमारी, माया शर्मा, कमलेश, चंद्रकला, रश्मि एवम गायत्री परिवार के सदस्य नरेंद्र जोशी, सेवानिवृत इंस्पेक्टर रामगोपाल, राजेंद्र लखेरा, मंजू जोशी, कमलेश खटाना सहित महिला एवम पुरुष उपस्थित रहे।