बृजेंद्र बिहारी कुंड में प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम जन की विशेष पूजा-अर्चना
जिला प्रभारी सचिव के नेतृत्व में प्रकृति एवं ईश्वर का आभार व्यक्त किया
भरतपुर| संपूर्ण राजस्थान में बरसे अच्छे मानसून की खुशी में बांधों व जलाशयों के लबालब होने पर राज्य सरकार के निर्देश अनुसार जलझूलनी एकादशी पर भरतपुर जिल में भी जलाशयों एवं जल स्रोतों पर जल महोत्सव का आयोजन कर विशेष पूजा अर्चना से प्रकृति एवं ईश्वर का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर के सेवर क्षेत्र में भी जिला स्तरीय समारोह, बृजेन्द्र बिहारी मन्दिर के कुंड पर आयोजित किया गया जिसमें परिवहन आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव सुचि त्यागी, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर अमित यादव सहित अधिकारियों ने विशेष पूजा अर्चना में भाग लिया। पूजा अर्चना में स्थानीय महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर परम्परागत लोकगीतों से जलस्रोतों की महत्ता को प्रदर्शित किया। जिला कलक्टर अमित यादव ने बताया कि इस बार जिले में जल संग्रहण की स्थिति पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले काफी अच्छी रही है। जल से ही फसले होती है और जल खुशहाली का प्रतीक भी रहा है, आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को सहेजकर रखने की परम्परा आदिकाल से चली आ रही है इसे हमें बनाये रखना होगा।