बौंली, बामनवास। क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सभी वैष्णव मंदिरों में भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकीयां सजाई गई। ईस दौरान बौंली नगर मुख्यलय पर खेड़ा पति बड़े बालाजी मंदिर प्राणगण से जन्माष्टमी पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा खेड़ा पति बड़े बालाजी से प्रारंभ होकर मुख्य बस स्टैंड, सदर बाजार, जगत शिरोमणी जी रोड से छोटा बाजार होते हुऎ नगर पालिका चौराहे से वापस खेड़ा पति बड़े बालाजी जी पहुंची ईस दौरान महिला पुरुषों ने भगवान की झांकी की पूजा अर्चना की। विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर रामशाला चौक एंव आदर्श बालिका विद्या मंदिर छोटा बाजार के प्रागण में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भैया बहनों द्वारा कृष्ण भगवान के जीवन पर आधारित वीभिन्न प्रकार की सजीव झांकीयां सजाई गई। जिसे देखने नगर के महिला, पुरुष, बालक, बालिकाएं एंव आमजन श्रद्धालु झांकीयों का दर्शन करने उमड़ पड़े।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।