मौनी अमावस्या पर नौगांवा सांवलिया सेठ का किया भव्य श्रृंगार, हुआ अभिषेक
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांव में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में शुक्रवार को मौनी अमावस्या पर भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया और सुख शांति और विश्व कल्याण की कामना को लेकर पंडित रमाकांत शर्मा, एवं पंडित सत्यनारायण के मंत्र उच्चारण के बीच आनंदीलाल बहेड़िया, गिरिराज अशोक काबरा, भेरूलाल, सुमित, संदीप चौरडिया परिवार की ओर सेअभिषेक कराया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक पाराशर की ओर से किए गए भव्य श्रृंगार के तहत सांवलिया सेठ रजत (चांदी)का सुनहरी रंग के नगीने लगे हुए बाघा पहने, सर पर रजत मोर मुकुट धारण किए हुए , हाथों में शंख चक्र गदा लिए , कमर पर ढाल तलवार लिये ,दाढ़ी मे हीरा, गले में फूल व भारतीय मुद्रा की माला व मोतियों का हार पहनें श्रद्धालुओं को मनमोहक दर्शन दे रहे थे। श्रद्धालुओं ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन के साथ ही अभिषेक में भाग लिया और गौ सप्त नंदी की परिक्रमा की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।