निर्जला एकादशी के उपलक्ष मे मदारेश्वर गौशाला में बहनों द्वारा गौ ग्रास, गुड़ दलिया व रोटी गायों को खिलाई गई


बांसवाड़ा|विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी बहनों द्वारा आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष मे पर मदारेश्वर गौशाला में भुवनेश पंड्या द्वारा मंत्र उच्चारण करके बहनों द्वारा गौ ग्रास और गुड़ दलिया व रोटी गायों को खिलाई गई और साथ ही गौशाला में गौ वटकेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष सत्संग भी किया गया जिसमें मातृशक्ति की विभागीय सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक और जिला बाल संस्कार प्रमुख साधना देवड़ा नगर सत्संग व्यवस्था प्रमुख उषा परमार दुर्गा वाहिनी की नगर संयोज का सुनीता कौशिक नगर बाल संस्कार मंजू शुक्ला सुमन शर्मा संध्या रस्तोगी प्रीति गोयल आशा मित्तल लक्ष्मी झाला सावित्री जांगिड़ मीना जांगिड़ प्रतिभा जैन कृष्णा मेहता शारदा परमार चंदा सिंह सभी मातृशक्ति उपस्थिति रही। ये जानकारी विभागीय सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक ने दी।


यह भी पढ़ें :  मोबाइल लूट के मामलें में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now