रामकथा के पूर्णाहुति के अवसर पर कुंडा विधायक राजा भैया ने व्यासपीठ का पूजन कर संतों का लिया आशीर्वाद


रामकथा के पूर्णाहुति के अवसर पर कुंडा विधायक राजा भैया ने व्यासपीठ का पूजन कर संतों का लिया आशीर्वाद

प्रयागराज।प्रयागराज के प्रतिष्ठानपुरी झूंसी स्थित देवराहा बाबा न्यास आश्रम स्थित हनुमान जी के मन्दिर मे चल रहे राम कथा के पावन शुभ अवसर पर प्रातः नवाह परायण पाठ के पूर्णाहुति पर परमपूज्य अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत गौरी शंकर दास महराज हनुमान गढी अयोध्या धाम द्वारा समस्त संतो का पूजन एव सम्मान किया गया। सायंकाल 4 बजे कथा प्रारम्भ के मुख्य अतिथि कुण्डा के विधायक कुवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने रोग हरण हनुमान जी के दर्शन कर कथा व्यास पीठ का पूजन कर मुखार विन्दु से राम कथा की अमृत वर्षा करने वाले रामजन्म भूमि से पधारे अयोध्या दास जी का टीका अर्चन कर संतो का आशीर्वाद ग्रहण करने के पश्चात हिन्दु सनातन संस्कृति को संबल कैसे प्रदान किया जाये इस विषय पर समस्त उपस्थित भक्तो का मार्ग दर्शन किया।उनके विचारों को सुनकर सभी संतो ने भूरी भूरि-भूरि प्रशंसा की वही स्वामी राम दास जी महाराज ने कहा ऐसे महापुरुषो के भगीरथ प्रयास से ही संभव है कि आने वाली पीढी को हम लोग जैसा अपने पूर्वजो से सनातन धर्म और अपनी परम्पराओ को प्राप्त किये है उसे दे सकें।अभी तक उपस्थित लोगो में अयोध्या से पधारे राम वल्लभाचार्य कुंज के उत्तराधिकारी पूज्य राजकुमार दास महाराज, जगतगुरू रामानंद स्वामी , राम दिनेशाचार्य, मंगल भवन पीठाधीश्वर पूज्य चरण कृपालु महराज, राम शरण ईश्वर दास त्यागी, शनत कुमार शरण , महामण्डलेश्वर जनार्दन दास महंत , गिरिश दास , मनीष दास के अलावा अनेक संत महात्मा व शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now