शरद पूर्णिमा के अवसर पर पूंछरी के लोठा में हुआ रासोत्सव

Support us By Sharing

डीग 17 अक्टूबर| राजस्थान की सीमा में पढ़ने वाले करीब ढ़ेड़ किलो मीटर गिर्राज जी की सप्त कोसीय परिक्रमा मार्ग स्थित पूंछरी के लोठा में भारतीय कला संस्थान के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस दौरान संस्था के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ,प्रीत मोहन से की भजन प्रस्तुत कर रास लीला का मंचन किया गया।
इस दौरान रासलीला में मयूर नृत्य,बृज होली सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा होती है। इस विशेषता के कारण भगवान श्री कृष्ण ने इस दिन को रासोत्सव लिए उपयुक्त माना है।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अशोक शर्मा,विष्णु शर्मा, एडवोकेट मनोज बंसल, हरे कृष्ण शर्मा, देवेंद्र सिंह सिनसिनवार,पत्रकार अजय विधार्थी,पूरन बंसल,पंकज शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Support us By Sharing