शीतला सप्तमी केअवसर पर होरंगा महोत्सव मे हुरियारो पर बरसाई प्रेम रूपी लाठिया


डीग|होली की पुरातन परंपरा में हरवर्ष की भांति सोमवार को शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर के सामने नगर परिषद द्वारा हुरंगा महोत्सव आयोजित हुआ। महोत्सव का आगाज लक्ष्मण मंदिर पर मंदिर महंत पंडित मुरारी लाल पाराशर के सानिध्य में होली पद गायन के साथ आयोजित किया गया।

इस दौरान भजन गायक सुनील पाराशर सरल एवं गौरी शंकर पाराशर ने होली के पद पानी भरबे कू में ना जायूंगी भरतार आदि का गायन किया गया।
इस दौरान भूड़ा गेट स्थित सेढ़ माता पर सुबह शहर की महिलाओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की और घरों पर बनाये गये ठन्डे पकवान का भोग लगाया गया। दोपहर में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आई विभिन्न बम्ब पार्टियों ने होली पद गायन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तेलीपाड़ा मोहल्ला से निकली लठ्ठमार होली एवं राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जहां पुरूष हुरियारिनों ने हुरियारों पर प्रेम की लाठियां बरसाई। महोत्सव के दौरान आज आज बिरज में होली रे रसिया, मैं तो मर जाऊंगी गोपाल मुझ पर नजर मत डारे, आ जइयों श्याम पनघट पे आदि रसियाओं के बीच गुलाल से होली खेली गई ।
हुरंगा महोत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बम्ब पार्टियों के साथ अन्य बम्ब पार्टी और कलाकारों को नगर परिषद की कोर कमेटी के छत्रपाल सिंह गुर्जर मुकेश मेम्बर राजाराम गुर्जर, नीटू पाराशर की ओर से नन्दराम एंड पार्टी दिल्ली दरवाजा, गणेश एंड पार्टी भूडा, भूडा गेट, बडेसरा और शीशवाडा को 11-11 हजार सहित अन्य दर्जनों बम्प पार्टियों को 3-3 हजार की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की गई।

यह भी पढ़ें :  बसपा से खैमकरण व आप से रोहिताश ने किया नामांकन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now