तेरापंथ स्‌थाप‌ना दिवस वे पर 40 नौनिहालो ने ली मंत्र दीक्षा

Support us By Sharing

उदयपुर |तेरापंथ धर्मसंध के 265 वें स्थापना दिवस पर आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में 40 नौनिहालों ने नमस्कार महामंत्र की मंत्र दीक्षा स्वीकार की।

नमस्कार महामंत्रोच्चारण और ते. यु.प पदा‌धिकारियों द्वारा विजय गीत से शुरु हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार ने कहा- समय बदल रहा है। सच्चे और अच्छे गुरु की नितांत ज़रूरत है। तेरापंथ की ग्यारह आचार्य की पीढी का मिलना हमारे लिए पुण्य का प्रसंग है। भावी पीढी में संस्कारो का सिंचन अभिभावकों और समाज का दायित्व है, मंत्र दीक्षा से इस दायित्व की सिद्धि हो रही है।वे महाप्रज्ञ विहार में बोल रहे थे

मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधाँश’ ने कहा- मोबाइल, मूवी और मोपेड के दौर में मंत्र दीक्षा का आयाम भावी पीढी के बेहतर करना तय करता है। तेरापंथ की नीती साफ़ है, जो गुरू इंगित में है वही सर आंखों पर बिठाया जाता है। श्रावक इस नीति को आत्मसात करे

मुनि सिदृप्रज्ञ ने अपने विचारों में कहा- • तेरापंथ समर्पण , आकषर्ण, संगठन का प्रतीक है। राम नवमी के दिन आचार्य भिक्षु ने अभिनिषक्रमण किया उसके ठीक 3 माह बाद केलवा की धरती पर तेरापंथ की स्थाप्ना की,शनिवार के दिन तेरापंथ की स्थापना हुई।

बतौर मुख्य अतिथी जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा- तेरापंथ का अभ्युदय केलवा से हुआ। आज जब सुबह का अखबार खोले तो अपराध अखबार को कवर कर लेता है। एसे में तेरापंथ समाज द्वारा बच्चों के संस्कार निर्माण का प्रयास गुरु की संस्कृति को पूर्ण जीवीत कर रही है।

तेरापंथ सभाध्यक्ष कमल नाहटा ने गुरु पुर्णिमा, तेरापंथ स्थापना दिवस, मंत्र दीक्षा, अणुव्रत समिति शपथ ग्रहण पर अपने विचार व्यक्त किए।

ते.यु. प अध्यक्ष भुपेश खमेसरा, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद मंत्र दीक्षा प्रभारी अजीत छाजेड़, परिषद प्रभारी नितेश सिंघटवाडिया ,तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, ने भावपुर्ण विचारों से तेरापंथ स्थापना दिवस व मंत्र दीक्षा की शुभ कामनाए दी।

मंच संचालन तेरापंथ सभा मंत्री अभिषेक पोखरणा व ते यु प मंत्री साजन मांडोत ने किया।आभार सभा सहमंत्री मनोज लोढ़ा व परिषद् संयोजक रौनक़ कोठारी ने जताया

मंत्र में प्यारा नवकार पर प्रस्तुति ने मन मोहा
मंत्र दीक्षा पर परिधी खोखावत, शुभ खोखावत, इवान भंडारी, आदित्य राज मांडोत,आरव भंडारी, आद्या जैन, मंथन खमेसरा ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रदत्त गीत पर एक्शन साँग की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

गुरु पुर्णिमा पर आत्महत्या नहीं करने की गुरु धारणा

गुरु पुर्णिमा के अवसर पर मुनि सुरेश कुमार ने श्रावक समाज को आत्म हत्या, पर-हत्या नहीं करने, व्यसन मुक्त जीवन जीने, पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षों ‘को न काटने, गुरु नाम जप व सम्वत्सरी को एक उपवास करने का संकल्प करवाया।,

अणुव्रत समिति नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

अणुक्त समिति 2024-25 कार्यकारिणी ने नव मनोनित अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा के नेतृत्व में गोपनीयता व स्वस्थ समाज निर्माण की शपथ ली / पुर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र छनगाणी ने “सुनिल इंटोदिया, राजेन्द्र सेन, कुंदन भटेवरा (मंत्री) नीरज कोठारी प्रकाश बावेल (सहमंत्री) मधु सुराणा (कोषाध्यक्ष) सुनिल खोखावत संगठन मंत्री, रमेश सिंघवी प्रचार-प्रसार मंत्री सहित रेखा राठौड़, कलावती काबरा, वसीम खान, ओपी. माहेश्वरी, नज्मा मेवा विफरोज, सुभाष महात्मा, अनिता सुराणा, नारायण गंधर्व, और नीता खोखावत को ए.सी.सी मुख्य संयोजक , सहसंयोजक मंजु इंटोदिया, जीवन विज्ञान चंद्रप्रकाश पोरवाल को जीवन विज्ञान प्रभारी की शपथ दिलाई।


Support us By Sharing