बांसवाड़ा, अरुण जोशी। विप्र सेना द्वारा आयोजन भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर भव्य शोभायात्रा का निमंत्रण पत्र सुंदरपुर गांव मे दिया गया तथा अधिक से अधिक संख्या मे आने का आग्रह किया जिलाध्यक्ष मिलन पंड्या ने बताया की शोभा यात्रा कुशलबाग़ मैदान से प्रारंभ कर गाँधी मूर्ति,पीपली चौक,सदर बाजार, आजाद चौक महालक्ष्मी चौक सींगवाव होकर बड़ा राम द्वारा समापन किया जायेगा। वहाँ पर सामजिक समरसता सम्मेलन होगा जिसमे संत राम प्रकाश महाराज जी का आशीर्वाद होगा और अंत महाआरती और महा प्रसादी रहेगी ये अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मुकेश पाठक,प्रदेश सचिव हेमेंद्रनाथ पुरोहित,भावेश भट्ट,बाबा की भट्ट लोकेश जोशी, शिव जोशी, पुमिया शंकर जोशी, दिपल जोशी मलकेश जोशी, पुष्पेंद्र जोशी युवा जिलाध्यक्ष मयंक व्यास,सुरेश पंड्या, भूमित वैष्णव,आदि उपस्थिति थे। ये जानकारी जिला अध्यक्ष मिलन पंड्या ने दी।