मानटाउन क्लब में पौधारोपण कर पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे
सवाई माधोपुर, 4 जून। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय कार्यालय राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर द्वारा संचालित पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के तहत मंगलवार को मानटाउन क्लब परिसर में पौधारोपण कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उपवन संरक्षक (वानिकी) श्रवण कुमार रेड्डी, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीणा एवं मानटाउन क्लब सचिव दीपक खट्टर ने साथ मिलकर मानटाउन क्लब परिसर में लगभग 35 नीम के पौधे रोपित करने के साथ पक्षियों के लिये परिण्डे लगाकर उनकी नियमित देखभाल तथा पानी का प्रबंध करने की जिम्मेदारी मानटाउन क्लब के सदस्यों को दी।
क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीणा ने उपस्थित लोगों तथा क्लब के सदस्यों को दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया तथा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मुद्रित ‘‘पर्यावरण संरक्षण के 101 घरेलु उपाय’’ की पुस्तिकाएं वितरित की। इसके साथ ही जूट के थैले वितरित कर, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने तथा कपडे एवं जूट के बने थैले उपयोग में लेने का आग्रह किया।
क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीणा पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर मैनपुरा में पौधारोपण किया गया। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों, ग्राम पंचायत सरपंच विजयपाल मीना एवं ग्रामीणों द्वारा नीम के लगभग 25 पौधे रोपित कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सरपंच विजयपाल मीना एवं ग्रामीणों को दी गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता राजकुमार गुर्जर एवं धर्मराज मीणा, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आकांक्षा शर्मा एवं अंजलि उपाध्याय तथा सहायक लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार मनोहरिया सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी एवं मानटाउन क्लब के सदस्य रविन्द्र जैन, नीलकमल, विष्णु शर्मा तथा विजय कचौलिया इत्यादि उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।