कुशलगढ़| विप्र फ़ाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान मे आतंक वादियों के नव ठिकानों पर बमबारी किये जाने के उपलक्ष्य मे परशुराम महादेव मंदिर पर महा आरती कर, लड्डू के प्रसाद का भोग लगा, दीप प्रज्वलित कर हर्ष प्रकट किया। उक्त जानकारी विप्र फ़ाउंडेशन प्रदेश महा मंत्री योगेश जोशी ने बताया की इस अवसर पर विप्र फ़ाउंडेशन प्रदेश सरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा पुरा सेना के शौर्य और पराक्रम को आज पुरा देश प्रणाम करता है।इस अवसर पर विप्र फ़ाउंडेशन जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महा मंत्री डा. कीर्ति आचार्य नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव जिला मंत्री के. के.पंडया नगर महा मंत्री मदन मोहन भट्ट जुगल किशोर जोशी ललित जोशी रातितलाई अमृत सनाढ्य कोकिला जोशी मनोहर जोशी लोकेश आचार्य सहित अनेक बंधु उपस्थित थे।