जयपुर के 7, भीलवाड़ा व राजसमंद के दो दो व एक उदयपुर के नाम
शाहपुरा के तरणताल पर जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में मंगलवार को दूसरे दिन 12 नये रिकार्ड बने। इसमें सर्वाधिक 7 नये रिकार्ड जयपुर, दो दो राजसमंद व भीलवाड़ा तथा एक रिकार्ड उदयपुर के नाम पर रहा है। प्रतियोगिता का समापन 21 जुन को शाहपुरा में होगा। समपान समारोह में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी होगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी करेगें।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि आज उदयपुर की विधी सनाठ्य ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में, जयपुर के अभिनंदन खंडेलवाल ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में, जयपुर की इनिका अग्रवाल ने 50 मीटर बटर फ्लाई में, भीलवाड़ा के लकी अली खान ने 50 मीटर बटर फ्लाई में, राजसमंद के युग चेलानी ने 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में, जयपुर की परिणिनिति सिंह चोधरी ने 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में, जयपुर की हरिका अग्रवाल ने 1500 मीटर फ्री स्टाईल में, जयपुर परिणिनिति सिंह चोधरी ने 200 मीटर फ्री स्टाईल में, राजसमंद के युग चेलानी ने 200 मीटर फ्री स्टाईल में, भीलवाड़ा की योग्या सिंह ने 200 मीटर फ्री स्टाईल में, जयपुर के साहिल गुप्ता ने 200 मीटर बेक स्ट्रोक में, जयपुर की शानवी कुमावत ने 200 मीटर बेक स्ट्रोक में मंगलवार को नया रिकार्ड बनाया है।
आयोजन सचिव नरेश बूलियां ने बताया कि मंगलवार को हुई इवेंट के परिणाम इस प्रकार से रहे है-
ग्रुप 1 में 1500 मीटर फ्री स्टाईल में बीकानेर के नवीन भादु, उदयपुर के सौम्य सनाठ्य, जयपुर के आदित्य बृजेश शर्मा, गु्रप 2 में राजसमंद के दिव्यम सनाठ्य, उदयपुर के आयुष सनाठ्य, उदयपुर के मानित पालीवाल, ग्रुप 1 में 200 मीटर बेक स्ट्रोक में जयपुर की शानवी कुमावत(न्यू रिकार्ड 02.43.47), जयपुर की परि भोजवानी, उदयपुर की उत्सवी दवे, ग्रुप 2 में 200 मीटर बेक स्ट्रोक में कोटा की हंकी शर्मा, टोक की दक्षिणा जोशी, भीलवाड़ा की निधि दहिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
ग्रुप 1 में 200 मीटर बेक स्ट्रोक में जयपुर के साहिल गुप्ता (न्यू रिकार्ड 02.17.50), उदयपुर के चिन्मय शर्मा, उदयपुर के चित्राक्ष राज शर्मा, ग्रुप 2 में भीलवाड़ा के आदित्य लक्षकार, कोटा के कुशलसिंह हाड़ा, भीलवाड़ा के लोकेंद्र सिंह खंगारोत, ग्रुप 1 में 200 मीटर फ्री स्टाईल में भीलवाड़ा की योग्या सिंह(न्यू रिकार्ड 02.14.84), सीकर की कुसुम कुमावत, जयपुर की सुहानी रावत, ग्रुप 2 में 200 मीटर फ्री स्टाईल में जयपुर की परिणीतिसिंह चोधरी(न्यू रिकार्ड 02.20.16), राजसमंद की भक्ति गोयल, जयपुर की परीक्षा शर्मा, ग्रुप 1 में राजसमंद के युग चेलानी(न्यू रिकार्ड 01.57.75), भीलवाड़ा के लकी अली खान, सीकर के कुणाल फौजदार, ग्रुप 2 में 200 फ्री स्टाईल में जयपुर के गौरांग मोदी, राजसमंद के दिव्यम सनाठ्य, जयपुर के शौर्यवीर सिंह, ग्रुप 1 में 4 गुणा 100 फ्री स्टाईल रिले में जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, ग्रुप 2 में जयपुर, भीलवाड़ा व सीकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार ग्रुप 1 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में जयपुर की हरिका अलग, सीकर की कुसुम कुमावत, उदयपुर की चार्वी शर्मा, ग्रुप 2 में जयपुर की परिणीनिति चोधरी, जयपुर की रितिका खाता, उदयपुर की विधि सनाठ्य, ग्रुप 1 में राजसमंद के युग चेलानी (न्यू रिकार्ड 02.11.07), भीलवाड़ा के मोहम्मद अनस, जयपुर के साहिल गुप्ता, ग्रुप 2 में भीलवाड़ा के आदित्य लक्षकार, जयपुर के गगन मीणा, बीकानेर के हिमांशु सोमाता, ग्रुप 1 में 1500 मीटर फ्री स्टाईल में जयपुर की हरिका अलग (न्यू रिकार्ड 20.34.59), उदयपुर की उत्सवी दवे, जयपुर की सुहानी रावत, ग्रुप 2 में जयपुर की इनिका अग्रवाल, भीलवाड़ा की मिश्ठी शर्मा, राजसमंद की भक्ति गोयल, ग्रुप 1 में 50 मीटर बटर फ्लाई में भीलवाड़ा की योग्या सिंह, जयपुर की समृद्विख् सीकर की कोमल यादव, ग्रुप 2 में जयपुर की इनिका अग्रवाल, टोंक की दक्षिणा जोशी, उदयपुर की विधि सनाठ्य, ग्रुप 1 में 50 मीटर बटर फ्लाई में भीलवाड़ा के लकी अली खान (न्यू रिकार्ड 0.26.09), सीकर के मंथन चोधरी, जयपुर के कृष्ण आदित्य सिंह, ग्रुप 2 में सीकर के अभीराज, जयपुर के शौर्यवीर सिंह, सीकर के हिमांशु शर्मा, ग्रुप 1 में 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में उदयपुर की चार्वी शर्मा, भीलवाड़ा की श्रेयां जैन, जयपुर की दीवाली शर्मा, ग्रुप 2 में उदयपुर की विधि सनाठ्य(न्यू रिकार्ड 01.26.53), जयपुर की रितिका खाता, जयपुर की परीक्षा शर्मा, ग्रुप 1 में जयपुर के अभिनंदन खंडेलवाल(न्यू रिकार्ड 01.06.07), भीलवाड़ा के मोहम्मद अनस, सीकर के मानसिंह, ग्रुप 2 100 मीटर ब्रेस्ट में उदयपुर के सृजनसिंह देवल, जयपुर के शिवम ख्ंाडेलवाल, जयपुर के रूद्र प्रताप सिंह, गु्रप 1 में 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाईल रिले में जयपुर, सीकर व उदयपुर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
Moolchand Peswani