सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम थीम पर हुआ
बैण्ड वादन एवं मतदान प्रतिज्ञा का आयोजन
सवाई माधोपुर, 17 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रशित बढ़ाने के उद्देश्य से 16 से 22 नवंबर तक मनाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन श्रम विभाग एवं राजीविका विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम थीम पर बैण्ड वादन एवं मतदान प्रतिज्ञा रैली को जिला परियोजना प्रबंधक अजीत सहरिया ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
जिला परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत शुक्रवार को ब्लू थीम में श्रम विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में उंगली पर निशान राष्ट्र के नाम नारे के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य बाजार बजरिया में रैली के माध्यम राजीविका समूह की महिलाओं के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि सतरंगी सप्ताह के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली, रैली, डोर टू डोर कार्यक्रम द्वारा मतदाताओं को अधिक से अधीक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान टीडीएम कार्यालय श्रम विभाग में सभी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी ब्लॉक स्तर पर श्रम विभाग के कार्मिकों तथा राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा बैण्ड वादन के साथ रैली निकाली गई।
इस अवसर पर श्रम निरीक्षक दिनेश मीना, राजीविका प्रबंधक कमल कुमार बैरवा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक मनोहर लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।