चोरी के विद्युत ट्रांसफार्मर व बाइक के पार्ट्स सहित एक आरोपी गिरफ्तार
बयाना, 22 अगस्त। बयाना-कलसाड़ा मार्ग स्थित पापरी मोड पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए बिजली ट्रांसफार्मर और बाइक के पार्ट्स सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव नया नगला निवासी केहर सिंह उर्फ बबलू गुर्जर है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस डिमांड पर सौंपा है। अब रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी से उसके द्वारा अंजाम दी गई चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ करेगी।
कलसाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल रामकेश मीणा ने बताया कि सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि पापरी मोड़ के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़ा हुआ है। जिसमें चोरी किए गए ट्रांसफार्मर और बाइकों के पार्ट्स हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्लास्टिक का कट्टा लेकर खड़े हुए गांव नया नगला निवासी केहर सिंह उर्फ बबलू गुर्जर को पकड़कर कट्टे की तलाशी ली। तलाशी में कट्टे में ट्रांसफार्मर और बाइकों के पार्ट्स और कलपुर्जे मिले। पूछताछ में आरोपी ने पार्ट्स के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से इलाके में ट्रांसफार्मर और बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। 2 दिन पहले भी चोर ध्वजा मोरोली से 16 केवीए और 10 केवीए के दो ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए थे। जिसके संबंध में जेईएन पंकज सिंह ने मामले दर्ज कराए थे।