हत्या प्रयास के मामलें में एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग किया निरुद्व


गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा, जबकि, नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा

नदबई|लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव करही में मारपीट कर हत्या प्रयास करने के मामलें में तीन माह से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। जबकि, एक नाबालिग को निरुद्व कर बाल सुधार गृह में भेज दिया।
पुलिस के अनुसार करही निवासी चन्द्रपाल सिंह को करही से हिरासत में लिया। बाद में जांच पडताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि करीब तीन माह पहले आगरा फतेहपुर सीकरी निवासी मोहनसिंह ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि, एक नाबालिग को निरुद्व किया गया। मामलें में एक आरोपी अतुल कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।


यह भी पढ़ें :  छठ महोत्सव में पूर्वांचल समाज के 100 मेधावी छात्र-छात्राएं को मिला पूर्वांचल सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now