पुलिस थाना मानटाउन की कार्यवाही
गेगरैप का एक आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी छत से कूदने पर हुए चोटिल
सवाई माधोपुर 15 सितम्बर। जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने शहर में किराये के कमरे में रहकर एक प्राइवेट कांलेज में अध्यनरत् छात्रा के साथ गैंग रेप के मामले में आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी घटना में पुलिस दबिष के दौरान छत से कूदने पर चोटग्रस्त हो गये जिनका सामान्य चिकित्सालय में जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि 13 अगस्त को सवाई माधोपुर में एक प्राईवेट काॅलेज में अध्ययनरत प्रतापकढ़ की एक 19 वर्षीय पीड़ीत छात्रा ने एक लिखित रिपोर्ट पेष कर बताया कि 13 सितम्बर को विनोद मीना पुत्र बाबूलाल निवासी बसोव कलां ने फोन करके गणेश नगर मोड़ पर बुलाया। विनोद को वह पूर्व से 7-8 महिने से जानती थी इसलिए उसके बुलाने पर वह गणेश नगर मोड़ पर चली गयी। जहाँ पर उसे विनोद और उसका दोस्त प्रेमराज गुर्जर मोटर साईकिल लेकर मिले जहाँ से कुछ बात करने का कहकर उसे अपने दोस्त अरविन्द के कमरे पर ले गये। वहाँ पर विनोद ने प्रेमराज ओर अरविन्द को बाहर भेज दिया तथा जबरदस्ती गलत काम किया। इसके बाद फोन करके प्रेमराज व अरविन्द को बुला लिया। फिर प्रेमराज को वहीं छोड़कर मोटर साईकिल से चले गये। वो प्रेमराज से कह गये कि इसे कमरे पर छोड़ देना। लेकिन उनके जाते ही प्रेमराज गुर्जर ने जबरदस्ती कमरे मे बन्द कर जबरदस्ती गलत काम किया। प्रेमराज ने मोबाईल से उसका जबरदस्ती वीडियो भी बनाया तथा किसी को बताने पर प्रेमराज ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके बाद पीड़ीता ने मकान मालिक की पत्नि को आकर घटना के बारे में बताया एवं थाने पर आकर रिपोर्ट दी। जिस पर मुकदमा नम्बर 320/23 धारा 342, 506, 376डी, आईपीसी एवं धारा 3-1 (डब्ल्यू), (2)(वी) एससी/एसटी एक्ट थाना मानटाउन में दर्ज कर अनुसंधान राजेन्द्र सिंह रावत उपाधीक्षक एससी एसटी सैल सवाई मााधोपुर द्वारा शुरू किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनुसंधान के दौरान हिमांषु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व दीपक खण्डेलवाल पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर तथा राजेन्द्र सिंह रावत उपाधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल सवाई माधोपुर के सुपरविजन में आरोपियों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी मानटाउन राधारमण गुप्ता पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा 14 सितम्बर की सायं को प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकरण में वांछित आरोपियों के गणेष नगर स्थित आरोपी अरविन्द मीना के किराये के कमरे पर मौजूद होने की सूचना मिलने पर दबिष दी। पुलिस को देखकर आरोपियों ने मकान की छत से कूदकर भागने की कोषिष की जिस पर दो मुख्य आरोपी विनोद मीना पुत्र बाबूलाल मीना उम्र 19 साल निवासी बसोकलां, प्रेमराज पुत्र सीताराम गुर्जर उम्र 19 साल निवासी बम्बोरी के चोटग्रस्त होने पर इलाज हेतु सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में पुलिस निगरानी में भर्ती करवाया गया। तीसरे आरोपी अरविन्द पुत्र धनपाल मीना उम्र 22 साल निवासी आनन्दपुरी जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।