नदबई|थाना क्षेत्र के एक निजी मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के भाई के बैग से 1 लाख 50 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित अजवेन्द्र सिंह पुत्र शिब्बोराम जाटव निवासी हरनेरा ने गुरुवार को नदबई थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात को उसकी बहन की शादी थी, जिसके आयोजन में पूरा परिवार व्यस्त था। बारात के स्वागत की तैयारियों के बीच पीड़ित अपने हाथ में एक छोटा बैग लेकर घूम रहा था, जिसमें 1.50 लाख रुपये नगद रखे हुए थे।
सूट-बूट पहने दो संदिग्धों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित के मुताबिक, जब बारात दरवाजे पर पहुंची, तो वह अपने परिवार के साथ स्वागत के लिए आगे बढ़ा। इसी दौरान उसने देखा कि दरवाजे पर सूट-बूट पहने दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे। जैसे ही वह आगे बढ़ा, उनमें से एक व्यक्ति ने उसे हल्का सा धक्का दिया, जिससे वह संतुलन खो बैठा। इस दौरान किसी ने उसके हाथ में टंगे बैग की चेन खोलकर उसमें रखे 1.50 लाख रुपये निकाल लिए।
घटना के तुरंत बाद जब पीड़ित को बैग से पैसे गायब होने का अहसास हुआ, तो उसने वहां मौजूद लोगों की मदद से इधर-उधर तलाश की, लेकिन संदिग्धों का कोई सुराग नहीं लगा। शादी की भीड़ और व्यस्तता का फायदा उठाकर चोर आसानी से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।