फायरिंग कर हत्या करने के प्रयास में एक गिरफ्तार
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 30 अगस्त 2023। गंगापुर सिटी जिले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई के नेत्रत्व में वजीरपुर पुलिस ने फायरिंग कर हत्या करने के प्रयास में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वजीरपुर पुलिस द्वारा मुजरिम योगेन्द्र प्रजापत उर्फ़ लूलू पुत्र मोहनलाल प्रजापत उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
वजीरपुर थानाधिकारी श्रवण पाठक ने बताया कि 23 अगस्त को परिवादी गोपाल गुप्ता निवासी वजीरपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि परिवादी से अज्ञात लोगों द्वारा 22 अगस्त को फोन पर 10 लाख की फिरोती मांगी गई थी और फिरोती की रकम नहीं दिये जाने पर परिवादी की दुकान पर अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग कर दी गई। गनीमत रही की गोली वहां दुकानदारी करते परिवादी को नहीं लगी और फायरिंग करने के बाद मुजरिम वहां से फरार हो गये। घटना को देखते हुए वजीरपुर थाने में परिवाद दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा सरगर्मी से मुजरिमों की तलाश शुरू कर दी गई। कई जगहों पर दबिश दी गई और हर जगह मुजरिमों की सरगर्मी से तलाश की गई और लगातार 7 दिन की मेहनत के बाद आख़िरकार 30 अगस्त को पुलिस मुजरिम तक पंहुच गई। पुलिस द्वारा मुजरिम योगेन्द्र प्रजापत उर्फ़ लूलू पुत्र मोहनलाल प्रजापत उम्र 19 वर्ष निवासी मोहनपुर थाना कुडगाँव जिला करौली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।